डॉ विकास दिव्यकीर्ति Sir

Dr. Vikas Divyakirti’s Biography in Hindi

डॉ विकास दिव्यकीर्ति sir का जीवन परिचय

डॉ विकास दिव्यकीर्ति sir का जीवन परिचय 
नाम डॉ विकास दिव्याकृति 
जन्मस्थानहरियाणा
जन्मतिथि26 दिसंबर 1973
कार्य  शिक्षक और लेखक
पत्नी  तरुणा दिव्यकृति वर्मा
बच्चेशाश्वत दिव्यकीर्ति
उम्र 50 साल 
शिक्षा  BA, MA, Mphill, PhD, LLB
Drishti IAS का headविकाश sir 

डॉ विकास दिव्यकीर्ति sir

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Dr. Vikas Divyakirti) का नाम जरूर सुना होगा। वे दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) कोचिंग संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो अपने अनोखे और प्रभावी शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। सिविल सेवा की तैयारी कर रहे लगभग हर अभ्यर्थी की इच्छा होती है कि वह उनसे पढ़ सके।

दिल्ली स्थित दृष्टि आईएएस में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति मुख्य रूप से साहित्य विषय पढ़ाते हैं। उनकी मेहनत और लगन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 1996 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और उसी वर्ष आईएएस अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का निर्णय लिया।

आज दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान सिविल सेवा परीक्षार्थियों के बीच एक भरोसेमंद नाम बन चुका है, और इसका श्रेय काफी हद तक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के समर्पण और शिक्षण पद्धति को जाता है।

विकाश sir की पत्नी  

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की तरुणा दिव्यकृति वर्मा हैं तरुणा वर्मा कोचिंग संस्थान ‘दृष्टि–द विज़न’ की निदेशक हैं। इसके साथ ही वे ‘दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन’ की सीईओ और प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में भी कार्यरत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज से पूरी की है।

Recent Posts

दिल्ली सल्तनत

अनाहत सिंह

नासा-इसरों का पहला संयुक्त मिशन “निसार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top