

Valentine Day क्यों मनाया जाता है इसके पीछे एक डार्क रियलिटी यूरोप में इस दिन की शुरुआत हुई थी पर भारत में इस दिन को मनाना शुरू कर दिया बिना कुछ इसकी स्टोरी जाने बिना | रोम में एक पादरी थे जिनका नाम वैलेंटाइन डे था पर रोम में एक राजा था वह राजा उसे टाइम पर जो प्यार और शादी से बहुत ज्यादा नफरत करता था वह सोचता था कि मर्दों की बुद्धि और पावर दोनों कम हो जाती है प्यार में पड़ गया शादी करने के बाद सोल्जर को शादी नहीं करनी चाहिए | अगर उसे मजबूत रहना शरीर और दिमाग से तो शादी ,प्यार नहीं करनी चाहिये| पर वैलेंटाइन ने विरोध किया और कुछ लोगों की चुपके से शादी कराई जब ये बात राजा को पता चला तो वैलेंटाइन को मरवा दिया जिन कुछ लोगो को वैलेंटाइन शादी करवाई थी वाही कुछ लोगो ने 14 फरवरी यानि (वैलेंटाइन को मरना ) वैलेंटाइन की यादो में 14 फरवरी के दिन Valentine Day 14 फरवरी को सेलिब्रेट करना शुरू कर दी |